कर्नाटक में रविवार को विधानसभा का चुनाव हो रहे हैं. मुख्य मुकाबला सत्ताधारी भाजपा और विपक्षी कांग्रेस में है.
जो अन्य पार्टियां मैदान में हैं उनमें जेडी(एस) और केजेपी अहम हैं. खास तौर भाजपा से अलग होकर कर्नाटक जन पक्ष (केजीपी) बनाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा पर सबकी नजरें होंगी.
कर्नाटक दक्षिण भारत का पहला राज्य है जहां पांच साल पहले भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज कर अपनी सरकार बनाई. लेकिन पार्टी गुटबाजी का बेहद शिकार रही. राज्य सरकार पर भी भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप भी लगे.
विश्लेषकों की राय है कि येदिरप्पा के अलग होने के बाद भारतीय जनता पार्टी को नुकसान उठाना पड़ सकता है.
राज्य में विधानसभा की कुल 224 सीटें हैं जिनमें हलियाल सबसे बड़ा विधान सभा क्षेत्र है.
आंकड़ों के आइने में चुनाव
कुल सीटें 224
कुल प्रत्याशी 2948
कांग्रेस 224
भाजपा 223
जेडी (एस) 222
केजेपी 224
बसपा 175
एनसीपी 24
सीपीएम 17
निर्दलीय 1839
पुरूष प्रत्याशी 2278
महिला प्रत्याशी 170
अहम उम्मीदवार
कांग्रेसः कांग्रेस के जिन उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर है उनमें कन्नड फिल्मों की जानी मानी हस्ती एमएच अम्बारीशो दक्षिण कर्णाटक के मंड्या से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.पार्टी के मुख्यमंत्री पद के दावेदार और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जी. परमेश्वरा तुमकुर जिले की कोरातागेरे सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.सदन में विपक्ष के नेता सिद्दारामईय्या मैसूर के वरुण कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा क्षेत्र से लड़ रहे हैं.
केंद्रीय श्रम मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे के पुत्र प्रियंक खड़गे गुलबर्गा की चितपुर सीट से लड़ रहे हैं.
भारतीय जनता पार्टीः मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टर हुबली के धारवाड से चुनाव लड़ रहे हैं जबकि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष केएस इश्वरप्पा शिमोगा से चुनाव मैदान में हैं. गृह मंत्री आर अशोक जो बेंगलुरु के पद्मनाभानगर से भाजपा के उम्मीदवार हैं.
कर्णाटक जन पक्ष (केजेपी): भाजपा के बागी नेता बीएस येदियुरप्पा शिमोगा के शिकारीपुरा से लड़ रहे हैं जबकि सीएम उदासी हावेरी से उम्मीदवार हैं. इनके अलावा शोभा करंदलाजे बेगलुरु के राजाजीनगर से किस्मत आजमा रही हैं.
जनता दल (सेकुलर): पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारास्वामी दक्षिण कर्णाटक के रमनन ग्राम से चुनाव लड़ रहे हैं और उनकी पत्नी अनीता चेन्नापटना से जेडीएस के टिकट पर मैदान में उतरी हैं.
इनके अलावा पंजाब से आईं कन्नड़ अभिनेत्री पूजा गांधी उत्तर कर्णाटक के रायचूर से बीएसआर कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहीं हैं.