नयी दिल्ली: यौन उत्पीड़न का शिकार हुए बच्चों की जांच के समय अपनाई जाने वाली प्रक्रिया और प्रोटोकॉल को लेकर सुझाव के लिए दिल्ली सरकार एक समिति गठित करेगी.
दिल्ली की समाज कल्याण, महिला एवं बाल विकास मंत्री किरण वालिया ने आज कहा कि हम एक समिति का गठन करेंगे, जो यौन उत्पीड़न के शिकार बच्चों की जांच के लिए विभिन्न राज्यों में प्रचलित प्रक्रियाओं और प्रोटोकॉल का अध्यन कर अपने सुझाव देगी.
उन्होंने बलात्कार पीड़ितों और यौन उत्पीड़न के शिकार हुए बच्चों की जांच के लिए सभी अस्पतालों में अलग कमरे और इस तरह के मामलों से संभालने के लिए डाक्टरों, मजिस्ट्रेटों और पुलिस अधिकारियों को संवेदनशील बनाने की जरुरत पर भी जोर दिया.