नयी दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिल्ली के कडकडडूमा में चुनावी रैली को संबोधित किये जाने के कुछ देर बाद ही आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के तुगलकाबाद में एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने मोदी द्वारा दिये गये भाषण के आलोक में जनता को उनके वायदों और घोषणाओं को झूठा बतलाया. उन्होंने कहा कि भाजपा केवल झूठे वायदे करती है. उन्होंने मोदी द्वारा आज भाजपा द्वारा जारी घोषणापत्र का जिक्र भी किया. केजरीवाल ने कहा कि भाजपा केवल चार मुद्दों पर चुनाव लड रही है.
महिला सुरक्षा पर उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकाल में महिलाओं के खिलाफ बलात्कार की घटनाएं बढी है. उन्होंने कहा कि महिलाओं के खिलाफ बलात्कार की घटनाएं पहले से 25 फीसदी बढी है. उन्होंने भाजपा नेताओं द्वारा हाल में बच्चे पैदा करने को लेकर दिये गये विवादित बयानों का भी जिक्र किया.
केजरीवाल ने लोगों से कहा कि आम आदमी पार्टी महिलाओं के सुरक्षा को लेकर गंभीर है. उसकी सुरक्षा के लिए वह दिल्ली में करीब 15 लाख सीसीटीवी कैमरे लगाये जाएंगे. दिल्ली के हर गली मुहल्लों में सीसीटीवी कैमरे लगाये जाएंगे. उन्होंने कहा कि दिल्ली की हर बस में एक सुरक्षा गार्ड तैनात किया जाएगा. किसी तरह की छेडखानी होने पर वह आरोपी को पकडकर थाने ले जाएगा.
उन्होंने पूरी दिल्ली को फ्री वाई-फाई से कनेक्ट करने की बात भी कही. उन्होंने मोदी के झोपडी की जगह पक्के मकान बनाये जाने की घोषणा पर कहा कि यह वही भाजपा है जिसने दिल्ली में कई झुग्गी झोपडियों को तोडा. वह केवल जनता के सामने झूठे वायदे करती है. वह झुग्गी झोपडी आज तोडती है और कहती है कि हम 2022 तक सभी लोगों को पक्के मकान देंगे. भाजपा दिल्ली से गरीबों को भगाना चाहती है.
उन्होंने अपने मुख्यमंत्री काल का जिक्र करते हुए कहा कि जब हमको किसी ने झुग्गी तोडने की बात कही थी तो हमने कहा था कि मेरे मुख्यमंत्री रहते कोई झुग्गी नहीं टूट सकती है. केजरीवाल ने गैस सब्सिडी का जिक्र करते हुए भी मोदी और भाजपा पर निशाना साधा.