नयी दिल्ली/श्रीनगरः दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकियों से मुकाबला करते समय शहीद हुए कर्नल एमएन राय का गुरुवार को पूरे सैन्य सम्मान के साथ दिल्ली स्थित कैंटोनमेंट के बरार स्क्वायर में अंतिम संस्कार किया गया. यहां सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग समेत कई वरिष्ठ अधिकारियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर शहीद कर्नल की पत्नी, दो बेटियां और बेटे ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी. इस दौरान शहीद की पत्नी अचेत हो गयीं, जबकि उनकी बेटी ने बहादुरी दिखाते हुए सेल्यूट कर अपने पिता को अंतिम विदाई दी. 39 वर्षीय बहादुर अधिकारी को बंदूकों से भी सलामी दी गयी. राय के बड़े भाई कर्नल डीएन राय ने उन्हें मुखाग्नि दी.
धोखे के शिकार हुए थे कर्नल राय
सेना के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कर्नल राय आतंकियों के धोखे के शिकार हुए हैं. हिजबुल मुजाहिद्दीन का आतंकी आबिद अपने एक साथी शिराज के साथ घर आया था. कर्नल राय को जैसे ही इसकी खबर मिली, उन्होंने तुरंत उसके घर की नाकेबंदी कर दी. आतंकी आबिद के पिता जलालुद्दीन ने कर्नल राय को बताया कि उनका बेटा सरेंडर करना चाहता है. जब कर्नल राय घर वालों से बातचीत कर ही रहे थे, तभी दोनों आतंकियों ने गोलियां बरसा दी. इसमें कर्नल राय और सिपाही संजीव घायल हो गये, लेकिन कर्नल ने गजब का शौर्य दिखाते हुए दोनों आतंकियों को ढेर कर दिया. इसमें दोनों शहीद हो गये थे.
मारे गये आतंकियों को गिलानी ने बताया शहीद : अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी ने मुठभेड़ में मारे गये आतंकियों को शहीद बताया है. गिलानी ने सोशल नेटवर्किग साइट पर तसवीर साझा करते हुए लिखा, ‘हजारों लोग आबिद अहमद खान के अंतिम संस्कार कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं, जो पेशेवर फौज से लड़ता हुआ 27 जनवरी को शहीद हो गया.’