नयी दिल्ली : बटला हाउस मुठभेड़ मामले में इंडियन मुजाहिदीन के संदिग्ध आतंकवादी शहजाद अहमद को अदालत द्वारा आजीवन कारावास की सजा सुनाए जाने का स्वागत करते हुए भाजपा ने आज कहा कि इसे फर्जी मुठभेड़ बताने वाली कांग्रेस को देश से माफी मांगनी चाहिए.पार्टी के प्रवक्ता प्रकाश जावडेकर ने यहां कहा, ‘‘अदालत के निर्णय से यह साबित हो गया है कि बटला हाउस मुठभेड़ फर्जी नहीं थी. इस फैसले के अवसर पर हम कांग्रेस से मांग करते हैं कि वह इसे फर्जी बताने और पुलिस का मनोबल गिराने के लिए देश से माफी मांगे.’’
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने उक्त घटना को फर्जी मुठभेड़ बता कर इंस्पेक्टर मोहन चंद शर्मा की शहादत को भी संदेह के घेरे में डाला. उन्होंने कहा कि ऐसा करने के साथ सत्तारुढ़ दल के नेता इस मुठभेड़ में शामिल इंडियन मुजाहिदीन के संदिग्ध आंतकियों के परिजनों से सहानुभूति जताने आजमगढ़ तक गए.भाजपा प्रवक्ता ने विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद से भी माफी मांगने को कहा जिन्होंने कहा था कि जब उन्होंने इस घटना के बारे में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को बताया तो की आंखे नम हो आइ’. शहजाद को आजीवन कारावास की सजा दिए जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘लोग उसे फांसी के फंदे पर लटकना देखना चाहते थे क्योंकि यह भारत के विरुद्ध युद्ध था. अत: हमें ऐसा करने वालों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाना चाहिए.’’
वर्ष 2008 बटला हाउस मुठभेड़ मामले में पुलिस अधिकारी एमसी शर्मा की हत्या और दो अन्य पुलिसकर्मियों को घायल करने के जुर्म में दोषी ठहराये गये इंडियन मुजाहिदीन के संदिग्ध आतंकवादी शहजाद अहमद को दिल्ली की एक अदालत ने आज आजीवन कारावास की सजा सुनाई. अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश राजेंद्र कुमार शास्त्री ने उम्र कैद की सजा के साथ ही शहजाद पर 95 हजार रुपये का जुर्माना भी किया है.