नयी दिल्ली:2014 के आम चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहे हैं, न्यूज चैनलों व एजेंसियों के चुनाव पूर्व सर्वेक्षण भी सामने आने लगे हैं. सर्वे बता रहे हैं कि किसी भी दल को बहुमत नहीं मिलेगा.टाइम्स नाउ-सी वोटर सर्वे सोमवार को जारी हुआ. इसमें कहा गया है कि अप्रैल, 2012 में एनडीए को 184 सीटें मिलती दिख रही थीं, जो नरेंद्र मोदी के भाजपा की चुनाव प्रचार समिति का प्रमुख बनने के बाद सिमट कर 156 पर आ गयी है.
वहीं, अप्रैल, 2012 में 128 सीटों पर सिमटती दिखनेवाली यूपीए की सीटें बढ़ कर 136 हो गयी हैं. सर्वे के मुताबिक, गैर यूपीए और गैर एनडीए दलों को 251 सीटें मिल रही हैं.
टाइम्स नाउ-सी वोटर्स
सीएनएन आइबीएन-7
एनडीए- 172-180
द वीक
झारखंड:भाजपा को घाटा
झारखंड में लगातार अस्थिर सरकार के बाद कांग्रेस-जेएमएम-आरजेडी गंठबंधन एक अलग समीकरण पैदा कर रहा है. कांग्रेस एक से चार सीट पर आती दिख रही है. सर्वे के मुताबिक, नये गंठबंधन का सीधा नुकसान भाजपा को होता दिख रहा है. पार्टी आठ से घट कर तीन सीट पर आती दिख रही है. जेएमएम एक सीट के फायदे के साथ तीन सीटें जीत सकती हैं, तो बाबूलाल मरांडी की पार्टी झारखंड विकास मोरचा को एक सीट से ही संतुष्ट होना होगा. एक निर्दलीय भी चुनाव जीत कर संसद पहुंच सकता है.