मरियानी : असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने आज कहा कि सुरक्षा संबंधी खामी के कारण यहां के पल्टनबाजार इलाके में विस्फोट हुआ तथा इस घटना के पीछे परेश बरुआ के नेतृत्व वाले धड़े उल्फा (इंडीपेंडेंट) का हाथ है.गोगोई ने एक समारोह से इतर कहा कि उल्फा(आई)ने ‘बाहर की एजेंसियों की मदद से’ विस्फोट किया है. उन्होंने कहा कि कुछ न कुछ सुरक्षा संबंधी खामी हुई है, नहीं तो कल का विस्फोट नहीं होता. विस्फोट में 15 लोग घायल हो गए थे.मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ये एजेंसियां राज्य में विकास नहीं चाहतीं और इसीलिए वे इन संगठनों पर विस्फोट करने के लिए दबाव बना रही हैं. ’’
उन्होंने कहा, ‘‘अगर असम में विकास होता है तो बेरोजगारी की समस्या खत्म हो लाएगी और राज्य का युवा उग्रवादी संगठनों के साथ नहीं जुड़ेगा. इसका नतीजा यह होगा कि ये बाहरी ताकतें आधार खो देंगी.’’ गोगोई ने कहा कि आज शाम उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक होगी तथा अधिकारियों को आगे इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए जरुरी कदम उठाने के लिए कहा गया है.