29 November Top News: नाश्ते के टेबल पर मिलेंगे सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार, बोले सम्राट चौधरी- खाली करना ही होगा राबड़ी आवास, एक क्लिक में पढ़ें टॉप 20 खबरें

29 November Top News: कर्नाटक में जारी सियासी संग्राम के बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार को नाश्ते पर बुलाया है. सियासी गलियारों में दोनों नेताओं की मुलाकात को लेकर चर्चा तेज है. वहीं आरजेडी को राबड़ी आवास खाली करने के लिए एक महीने का समय मिला है. गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि आरजेडी को आवास खाली करना ही होगा. एक क्लिक में पढ़ें आज की टॉप 20 खबरें.

By Pritish Sahay | November 29, 2025 8:36 AM

1. नाश्ते के टेबल पर सुलझेगा कर्नाटक का सियासी कलह?

Karnataka Congress Crisis: कर्नाटक में जारी सियासी संग्राम के बीच आज मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार को नाश्ते पर बुलाया है. सीएम सिद्धरमैया ने कहा कि उन्होंने उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार को नाश्ते पर बुलाया है क्योंकि शीर्ष नेतृत्व ने हमसे बैठक करने को कहा है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

2. बंगाल समेत 9 राज्यों, 3 केंद्रशासित प्रदेशों में युद्धस्तर पर हो रहा वोटर गणना फॉर्म का डिजिटाइजेशन

Special Intensive Revision: पश्चिम बंगाल समेत देश के 9 राज्यों और 3 केंद्रशासित प्रदेशों में एनुमरेशन फॉर्म (वोटर गणना फॉर्म) भरने और उसके डिजिटाइजेशन यानी डिजिटलीकरण का काम तेजी से चल रहा है. एक महीने में बंगाल के 7,66,37,529 मतदाताओं (27 अक्टूबर 2025 तक) में से 7,65,05,985 वोटर्स (99.83 प्रतिशत) तक एनुमरेशन फॉर्म यानी वोटर गणना फॉर्म पहुंच चुका है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

3. सरकारी बंगला बपौती नहीं, खाली करना ही होगा राबड़ी आवास, गृह मंत्री की RJD को दो टूक

Rabri Aawas: राष्ट्रीय जनता दल की तरफ से पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को आवंटित बंगले को खाली ना करने की बात पर नीतीश सरकार में गृह मंत्री सम्राट चौधरी की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है. एक निजी टीवी चैनल के कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि सरकारी बंगला किसी की बपौती नहीं है चाहे कोई भी हो उसे बंगला खाली करना ही होगा. पूरी खबर यहां पढ़ें.

4. BJP विधायक पर युवक ने लगाया मारपीट करने का आरोप, FIR दर्ज

Purnia: बनमनखी के भाजपा विधायक कृष्ण कुमार ऋषि पर एक युवक ने उसका नाम पूछने के बाद मारपीट करने का आरोप लगाया है. वहीं, इस मामले को लेकर विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने आरोप से इनकार किया है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

5. विधायकों के शपथ ग्रहण से पहले पटना में धारा 163 लागू

Bihar Vidhan Sabha: बिहार विधानसभा का सत्र 1 दिसंबर से 5 दिसंबर तक होने जा रहा है. उससे पहले पटना प्रशासन ने शहर में धारा 163 लागू कर दिया है. इस धारा के लागू होने के बाद शहर में कई तरह की पाबंदियां लगा दी गई हैं. पूरी खबर यहां पढ़ें.

6. गृह मंत्री सम्राट चौधरी से इशारा मिलते ही एक्शन में दिख रही पुलिस

Buxar: बक्सर में तकरीबन छह माह पहले चौसा पावर प्लांट के पास हुए राजद नेता अर्जुन यादव हत्याकांड का मुख्य शूटर निखिल यादव समेत दो आरोपितों को पुलिस ने दबोच लिया है. पूछताछ में निखिल ने अपनी संलिप्तता को कबूल किया और उसकी निशानदेही पर छापेमारी में एक देसी कट्टा, एक राइफल, 06 कारतूस एवं 80 खोखा बरामद किए गया है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

7. दाखिल-खारिज और परिमार्जन में मनमानी, ऑनलाइन कागज देने के बाद भी दोबारा मांग

Bihar Bhumi: आरा में दाखिल-खारिज और परिमार्जन से जुड़े मामलों में अंचलाधिकारियों और राजस्व कर्मियों की मनमानी लगातार बढ़ती जा रही है. नियमों की अनदेखी और भ्रष्टाचार के कारण लोगों के काम महीनों तक अटक रहे हैं. इससे जनता परेशान है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

8. दिल्ली एयरपोर्ट पर चिराग पासवान हुए बीमार

Chirag Paswan: लोजपा रामविलास के स्थापना दिवस पर चिराग पासवान पटना आने वाले थे, लेकिन दिल्ली एयरपोर्ट पर उनकी तबीयत बिगड़ गई. वे वापस लौट गए और दिल्ली से ही ऑनलाइन कार्यक्रम को संबोधित किया. चिराग ने संगठन को मजबूत करने, संकल्प पत्र लागू करने और जनता की समस्याओं पर ध्यान देने की बात कही. पूरी खबर यहां पढ़ें.

9. सहकारिता विभाग में बड़ी भर्ती, 1089 पदों पर बहाली जल्द

Bihar News: सहकारिता विभाग के मंत्री ने विभागीय समीक्षा में निर्देश दिया कि सभी रिक्त पदों को जल्द भरा जाए. उन्होंने कहा कि विभागीय कामकाज को तेज, पारदर्शी और प्रभावी बनाने के लिए पर्याप्त मानव संसाधन जरूरी है. मंत्री ने कहा कि रोजगार देना सरकार की प्राथमिकता है, इसलिए तेजी से काम होगा. पूरी खबर यहां पढ़ें.

10. गोवा में पीएम मोदी ने भगवान राम की 77 फुट ऊंची प्रतिमा का किया अनावरण

PM Modi Goa Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को गोवा पहुंचे. यहां उन्होंने श्री संस्थान गोकर्ण जीवोत्तम मठ के 550वर्ष पूरा होने पर आयोजित समारोह में हिस्सा लिया. पीएम मोदी भगवान राम की 77 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया. भगवान राम की यह 77 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमा है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

11. सारंडा में फिर आईईडी ब्लास्ट, युवती की मौत, 2 अन्य घायल

झारखंड के सारंडा जिले के जंगलों में नक्सलियों के द्वारा बिछाये गये आईईडी में ब्लास्ट होने से 18 साल की युवती की मौत हो गयी. 2 अन्य महिला घायल हो गयीं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करााय गया है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

12. एमपी-एमएलए की स्पेशल कोर्ट में पेश नहीं हुए हेमंत सोरेन

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रांची के एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट में शामिल नहीं हुए. ईडी के समन की अनदेखी मामले में उन्हें 28 नवंबर को कोर्ट में पेश होना था. इससे एक दिन पहले 27 नवंबर को झारखंड हाइकोर्ट ने उनकी पेशी से छूट को रद्द कर दिया था. पूरी खबर यहां पढ़ें.

13. अमेरिका से लेकर यूरोप और रूस तक हो रही इस शख्स की खोज

Russia-US Envoys call: वाशिंगटन से लेकर यूरोप और मास्को तक एक ही आदमी की खोज हो रही है. अमेरिका ने दुनिया भर में यह पता लगाने की दौड़ शुरू कर दी है कि आखिर दो परमाणु महाशक्तियों के महत्वपूर्ण अधिकारियों के बीच हुई संवेदनशील बातचीत को किसने इंटरसेप्ट किया. पूरी खबर यहां पढ़ें.

14. भारत दौरे पर आएंगे रूसी राष्ट्रपति पुतिन

Putin India Visit 2025: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत दौरे की तारीख तय हो गई है. भारत के विदेश मंत्रालय ने पुष्टि की है कि पुतिन 4 और 5 दिसंबर को औपचारिक यात्रा पर भारत आएंगे और यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 23वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. पूरी खबर यहां पढ़ें.

15. Realme का दमदार 7,000mAh बैटरी वाला बजट स्मार्टफोन लॉन्च

चाइनीज टेक कंपनी Realme ने अपना नया बजट स्मार्टफोन Realme C85 5G आज भारत में लॉन्च कर दिया है. इस नये मॉडल में कंपनी ने 7,000mAh बैटरी दिया है, जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि यूजर्स 1% बैटरी में भी 40 मिनट तक कॉल पर बात कर सकते हैं. पूरी खबर यहां पढ़ें.

16. Instagram पर आया बड़े काम का अपडेट, अब Meta AI से होंगी आसान ट्रांसलेशन्स

Instagram ने इंडियन यूजर को ध्यान में रखते हुए बड़े अपडेट का ऐलान किया है, जिससे ये साफ दिखता है कि इंडिया प्लेटफॉर्म के लिए कितना अहम है. अब जल्द ही AI-powered ट्रांसलेशन टूल्स की मदद से क्रिएटर्स अपने रील्स को बंगाली, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मराठी में आसानी से ट्रांसलेट कर पाएंगे. पूरी खबर यहां पढ़ें.

17. धर्मेंद्र ने मौत से पहले देख ली थी बेटे सनी देओल की अनरिलीज्ड लाहौर 1947

Lahore 1947: 24 नवंबर को दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन के बाद पूरी फिल्म इंडस्ट्री शोक में है. IFFI 2025 के दौरान आमिर खान ने उन्हें याद करते हुए भावुक श्रद्धांजलि दी. बातचीत में आमिर ने खुलासा किया कि धर्मेंद्र ने अपने निधन से ठीक पहले बेटे सनी देओल की अनरिलीज्ड फिल्म ‘लाहौर 1947’ देखी थी, जो उनकी पसंदीदा स्क्रिप्ट्स में से एक थी. पूरी खबर यहां पढ़ें.

18. धनुष-कृति सेनन की धांसू केमिस्ट्री पर सुनील शेट्टी फिदा, रिव्यू में कहा- फायर

Tere Ishk Mein: धनुष और कृति सेनन स्टारर मच-अवेटेड रोमांटिक ड्रामा ‘तेरे इश्क में’ 28 नवंबर 2025 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. आनंद एल राय के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कहानी हिमांशु शर्मा और नीरज यादव ने लिखी है, जबकि संगीत का जादू ए.आर. रहमान ने रचा है और इरशाद कामिल ने शानदार लिरिक्स दिए हैं. पूरी खबर यहां पढ़ें.

19. रेलवे में अब स्लीपर क्लास के पैसेंजर्स को मिलेगा तकिया और बेडशीट

Indian Railways: रेल में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक खुशखबरी है और वह यह कि अब उन्हें स्लीपर क्लास में तकिया और बेडशीट मिलेगा. दक्षिण रेलवे के चेन्नई डिविजन ने स्लीपर क्लास यात्रियों के सफर को अधिक आरामदायक और स्वच्छ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए 1 जनवरी 2026 से सैनिटाइज्ड, रेडी-टू-यूज बेडरोल ऑन-डिमांड–ऑन-पेमेंट सेवा शुरू करने की घोषणा की है. पूरी खबर यहां पढ़ें.

20. सोने-चांदी कीमतों में फिर आई तेजी, जानें आज का लेटेस्ट रेट

Latest Gold Price: बहुमूल्य पीली धातु सोना और सफेद धातु चांदी की कीमतों में एक बार फिर तेजी आ गई है. शुक्रवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में एक बार फिर तेजी देखने को मिली. विशेषज्ञों के अनुसार, वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख और निवेशकों की बढ़ती दिलचस्पी के कारण 10 ग्राम सोने का भाव 700 रुपये उछलकर 1,30,160 रुपये हो गया. पूरी खबर यहां पढ़ें.