अहमदाबादः दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस सांसद शशि थरूर की दिवंगत पत्नी सुनंदा पुष्कर के लैपटॉप और मोबाइल फोन गांधीनगर स्थित फॉरेंसिक विज्ञान निदेशालय (डीएफएस) को सौंपे हैं, ताकि उनसे ऐसी जानकारियां प्राप्त की जा सके, जिनसे उनकी मौत की गुत्थी सुलझाने में जांच अधिकारियों को मदद मिले.
बुधवार को थरूर के पारिवारिक सदस्यों से भी पूछताछ की गयी है. दिल्ली पुलिस इस मामले में चल रही जांच में कुछ पत्रकारों से भी पूछताछ करेगी, जिनसे सुनंदा ने पिछले साल जनवरी में अपनी मौत से कुछ घंटे पहले बात की थी.