लखनऊ: भाजपा ने ‘मुस्लिम तुष्टिकरण’ के मुद्दे पर अखिलेश सरकार को घेरने के लिये सात मई को गोरखपुर में विशाल विरोध प्रदर्शन का ऐलान करते हुए आज आगाह किया कि राज्य सरकार ‘मुस्लिम आतंकवादियों’ पर दर्ज मुकदमे वापस लेना बंद नहीं करती है तो पार्टी बड़ा आंदोलन खड़ा करेगी.
भाजपा के प्रान्तीय अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘सपा सरकार वोट की राजनीति के तहत ‘मुस्लिम तुष्टिकरण’ के जरिये ‘मुस्लिम आतंकवादियों’ पर दर्ज मुकदमे वापस ले रही है. पार्टी इसके खिलाफ आगामी सात मई को गोरखपुर कलेक्ट्रेट में विशाल प्रदर्शन करेगी.’’ उन्होंने बताया, ‘‘इस प्रदर्शन की अगुवाई भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ और वह खुद करेंगे और अगर उसके बाद भी राज्य सरकार आतंकवादियों को छोड़ना बंद नहीं करती है तो पार्टी बहुत बड़े पैमाने पर आंदोलन करेगी जो सूबे की राजनीति में ‘टर्निग प्वाइंट’ साबित होगा.’’
आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा के नेता ने कहा कि पार्टी ‘मुस्लिम तुष्टिकरण’ को आधार बनाकर भविष्य का सपना देख रही समाजवादी पार्टी के ख्वाब को मिट्टी में मिला देगी. उन्होंने बताया कि भाजपा आगामी 16 मई को सुलतानपुर में भी एक रैली आयोजित करेगी जिसमें पार्टी के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी मुख्य वक्ता होंगे. रैली में भाजपा सांसद वरुण गांधी भी मौजूद रहेंगे.