गाजियाबाद : जिले के थाना विजय नगर क्षेत्र के प्रताप विहार में कथित रुप से एकतरफा प्यार में युवती पर तेजाब फेंकने वाले आरोपी लखन ने बीती रात हवालात में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एसएसपी धर्मेन्द्र सिंह यादव ने मामले में कार्रवाई करते […]
गाजियाबाद : जिले के थाना विजय नगर क्षेत्र के प्रताप विहार में कथित रुप से एकतरफा प्यार में युवती पर तेजाब फेंकने वाले आरोपी लखन ने बीती रात हवालात में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
एसएसपी धर्मेन्द्र सिंह यादव ने मामले में कार्रवाई करते हुए इंस्पेक्टर समेत पांच को निलंबित कर दिया.पुलिस के अनुसार इंदिरापुरम झुग्गी झोपडी में रहने वाला लखन शुक्रवार को इम्तियाज की पत्नी निशा के ऊपर तेजाब फेंक फरार हो गया था. झुलसी निशा का एमएमजी में इलाज चल रहा है. विजय नगर पुलिस ने रात को लखन को दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया था.
पुलिस ने लखन को गिरफ्तार कर थाने की हवालात में बंद कर दिया था. लखन ने हवालात के शौचालय के चौखट मे लगे कब्जे में अपनी शर्ट फंसाकर फांसी लगा ली. थोडी देर बाद हवालात में झांकने पर पता चला कि वह चौखट पर झूला हुआ है.पुलिस उसे नीचे उतार कर अस्पताल ले गयी जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. गिरफ्तारी के समय से ही आरोपी विक्षिप्त अवस्था में था.
आरोपी द्वारा आत्महत्या किये जाने के बाद थाने पहुंचे एसएसपी धर्मेन्द्र सिंह यादव ने इंस्पेक्टर वीरेन्द्र यादव तथा दरोगा वीरेन्द्र प्रताप और दो कांस्टेबल राम खिलाडी, भूपेन्द्र तथा संतरी कवेन्द्र को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.एसएसपी ने इस संबंध में बताया कि आगे की कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी. पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी करायी जाएगी.