30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुझे लगता है मैं अमर्त्य सेन पर कुछ ज्यादा बोल गया:मित्रा

नयी दिल्ली : नोबेल पुरस्कार से सम्मानित विख्यात अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन से भारत रत्न वापस लेने संबंधी अपनी टिप्पणी से उठे विवाद के बाद भाजपा सांसद चंदन मित्रा ने अपनी बात पर खेद प्रकट करते हुए आज कहा कि वह ‘‘कुछ ज्यादा’’ कह गए थे. मित्रा ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे लगता है मैं […]

नयी दिल्ली : नोबेल पुरस्कार से सम्मानित विख्यात अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन से भारत रत्न वापस लेने संबंधी अपनी टिप्पणी से उठे विवाद के बाद भाजपा सांसद चंदन मित्रा ने अपनी बात पर खेद प्रकट करते हुए आज कहा कि वह ‘‘कुछ ज्यादा’’ कह गए थे.

मित्रा ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे लगता है मैं शायद कुछ ज्यादा बोल गया. डा. सेन से भारत रत्न वापस लेने वाली बात पर मैं खेद जताता हूं, मैं कुछ ज्यादा कह गया.’’ भाजपा पहले ही मित्रा की बात से अपने को अलग कर चुकी है. पार्टी के रुख के बारे में उन्होंने कहा कि इस मामले में ट्वीट पर कही गई उनकी बातें, उनके व्यक्गित विचार हैं, पार्टी के नहीं. मित्रा ने हालांकि अमर्त्य सेन की अर्थशास्त्र संबंधी धारणाओं की आलोचना करते हुए कहा कि वे ‘‘पुराने पड़ चुके विचार हैं जिसे खारिज किए जाने की जरुरत है.’’

भाजपा नेता ने उन्हें राजनीति में नहीं पड़ने की सलाह देते हुए कहा, ‘‘डा. अमर्त्य सेन को भारत रत्न की तरह आचरण करना चाहिए.’’ डा. सेन ने कहा था कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री नहीं होना चाहिए. उनकी इस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया स्वरुप मित्रा ने उनकी आलोचना करते हुए उनसे भारत रत्न वापस लेने की बात कही थी. दिलचस्प बात यह है कि सेन को भाजपा के नेतृत्व वाले राजग शासन के दौरान ही भारत रत्न से सम्मानित किया गया था.

मित्रा की बात से पार्टी को अलग करते हुए वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी ने कल कहा, ‘‘यह मित्रा के व्यक्गित विचार हैं, पार्टी के नहीं.’’ पार्टी प्रवक्ता निर्मला सीतारमण ने भी कहा कि भाजपा मित्रा की बात से सहमत नहीं है. सदस्यों द्वारा व्यक्त किए गए विचारों को उनके व्यक्तिगत विचार मानना चाहिए.

मित्रा पर पलटवार करते हुए सेन ने कहा था कि अगर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी उनसे भारत रत्न वापस करने को कहेंगे तो वह ऐसा करेंगे. राज्यसभा के भाजपा सदस्य ने सेन की आलोचना करते हुए कहा, चूंकि वह राजनीतिक महत्वकांक्षा रखने वाले वाम-झुकाव के अर्थशास्त्री हैं, इसीलिए उन्होंने मोदी के विरुद्ध टिप्पणियां कीं.

मित्रा ने कहा, ‘‘डा. सेन वामपंथी हैं. वह कांग्रेस की नीतियों का समर्थन कर रहे हैं. भाजपा के बारे में वह जिस तरह बोल रहे हैं वह अनुचित है. उनके जैसे कद वाले व्यक्ति को ऐसी टिप्पणियां नहीं करनी चाहिए.’’ सेन ने स्पष्टीकरण दिया कि उनकी टिप्पणियां ‘‘भाजपा या लालकृष्ण आडवाणी अथवा जसवंत सिंह’’ के विरुद्ध नहीं हैं, बल्कि मोदी के बारे में हैं.

मोदी के संबंध में सेन की टिप्पणियों के बारे में पूछे जाने पर मित्रा ने कहा, ‘‘जहां तक डा. सेन का यह दृष्टिकोण है कि मोदी को प्रधानमंत्री नहीं होना चाहिए, तो डा. सेन भारत में मतदाता नहीं हैं.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें