नयी दिल्ली : राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने केंद्र और जम्मू-कश्मीर पुलिस को निर्देश दिया है कि वह राज्य के रामबन जिले में हुई फायरिंग की घटना पर रिपोर्ट दे. फायरिंग की घटना में चार लोगों की मौत हो गयी थी.
स्वत: संज्ञान लेते हुए एनएचआरसी ने केंद्रीय गृह सचिव और जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) से कहा है कि वे चार हफ्ते के भीतर रिपोर्ट दें. एनएचआरसी ने कहा कि यदि घटना के बारे में आयी खबरें सही हैं तो यह ‘‘मानवाधिकार हनन का गंभीर मामला है.’’
रामबन जिले में 18 जुलाई को सुरक्षा बलों की एक टीम की कथित बदसलूकी के मुद्दे पर एक भीड़ द्वारा सीमा सुरक्षा बल के एक शिविर पर किए कथित हमले के बाद शुरु हुई फायरिंग में चार लोग मारे गए थे जबकि सुरक्षाकर्मियों सहित 44 अन्य जख्मी हो गए थे.