23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सत्ता में आने पर भी विदेश नीति में व्यापक बदलाव नहीं होगा: भाजपा

वाशिंगटन : अमेरिका की यात्रा पर आए भारतीय जनता पार्टी(भाजपा)के अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने अपनी पार्टी के सत्ता में आने पर भारत की विदेश नीति में किसी भी तरह के बुनियादी बदलाव से इंकार किया है. सिंह ने कल यहां नेशनल प्रेस क्लब में भारतीय पत्रकारों से बातचीत में कहा, जहां तक विदेश नीति में […]

वाशिंगटन : अमेरिका की यात्रा पर आए भारतीय जनता पार्टी(भाजपा)के अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने अपनी पार्टी के सत्ता में आने पर भारत की विदेश नीति में किसी भी तरह के बुनियादी बदलाव से इंकार किया है.

सिंह ने कल यहां नेशनल प्रेस क्लब में भारतीय पत्रकारों से बातचीत में कहा, जहां तक विदेश नीति में बदलाव की बात है तो इसके मौलिक सिद्धांतों में कोई बदलाव नहीं होगा. लेकिन जब भी कोई दूसरी पार्टी आती है, तब हमारा अपना दृष्टिकोण है और हम उसी के अनुरुप निर्णय करते हैं.उन्होंने कहा, हमारी विदेश नीति हमारे पड़ोसियों के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध स्थापित करना रहेगी. एक दिन पहले ही उन्होंने कैपिटल हिल में अफगानिस्तान के विषय पर महत्वपूर्ण विदेश नीति जैसे मामले पर अपना वक्तव्य दिया था.पाकिस्तान के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के वक्तव्य का उद्धरण देते हुए कहा कि मित्र बदले जा सकते हैं लेकिन पड़ोसी नहीं.

उन्होंने कहा, पाकिस्तान के साथ रिश्ते सुधारने की हमारी पूरी कोशिश रहेगी और हम भी पाकिस्तान से यही उम्मीद करेंगे. लेकिन मैं कह सकता हूं कि पाकिस्तान को लेकर हमने जिस सौहार्दपूर्ण रिश्ते की शुरुआत करनी चाही आज तक पाकिस्तान ने उसके अनुरुप व्यवहार नहीं किया.उन्होंने कहा, हम हमेशा से ही पाकिस्तान के साथ अच्छे रिश्ते बनाने के पक्ष में रहे हैं.साथ ही उन्होंने पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के साथ हो रहे र्दुव्यवहार के प्रति भारतीय जनता पार्टी की चिंता का भी इजहार किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें