23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक खत्म, राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने को लेकर नहीं हुई चर्चा

नयी दिल्लीः कांग्रेस कार्यसमिति की अहम बैठक मंगलवार को यहां पार्टी मुख्यालय में हुई.लेकिन इस बैठक को लेकर जो अटकलें थी कि इसमें राहुल के अध्यक्ष बनाए जाने का फैसला लिया जा सकता है, वैसा कुछ नहीं हुआ.कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आरके धवन ने वर्किंग कमेटी की बैठक के बाद कहा कि इसमें राहुल के […]

नयी दिल्लीः कांग्रेस कार्यसमिति की अहम बैठक मंगलवार को यहां पार्टी मुख्यालय में हुई.लेकिन इस बैठक को लेकर जो अटकलें थी कि इसमें राहुल के अध्यक्ष बनाए जाने का फैसला लिया जा सकता है, वैसा कुछ नहीं हुआ.कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आरके धवन ने वर्किंग कमेटी की बैठक के बाद कहा कि इसमें राहुल के अध्यक्ष बनाए पर चर्चा नहीं हुई.

इस बैठक में राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, अहमद पटेल, नारायण सामी और पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे. कार्यसमिति की बैठक का एजेंडा मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा करना बताया गया है.

बैठक में स्थायी आमंत्रित सदस्यों को भी बुलाया गया था. सुबह करीब 11 बजे शुरू हुई यह बैठक दोपहर बाद ढाई बजे सम्पन्न हुई.दिल्ली विधानसभा चुनाव का सोमवार को एलान होने के बाद पार्टी ने नयी रणनीति पर विचार करने के उद्देश्य से यह बैठक बुलायी थी. इसमें ऐसा माना जा रहा था कि राहुल गांधी को अध्यक्ष पद का कमान सौंपा जा सकता है.

सूत्रों के अनुसार लगातार चुनावी हार के कारण पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी की नेतृत्व क्षमता पर उठ रहे सवालों के बीच अब उन्हें पदोन्नत कर सबल बनाने को लेकर कांग्रेस में चर्चाएं थी.पार्टी महासचिव दिग्विजय सिंह सार्वजनिक तौर पर कह चुके हैं कि अब समय आ गया है कि राहुल अध्यक्ष पद संभाल लें.

पार्टी महासचिव जनार्दन द्विवेदी, राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत भी राहुल को अध्यक्ष बनाने की मांग कर चुके हैं. राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा था कि जिस नेता के लिए पूरी पार्टी एकजुट हो, वह चाहे आज अध्यक्ष बनें या कल, पूरी पार्टी उनका स्वागत करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें