नयी दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के राष्ट्रपति के तौर पर कार्यकाल के एक वर्ष कल पूरे हो रहे हैं. उनका कल का व्यस्त कार्यक्रम है. इस दौरान वह 89 वर्षीय एक व्यक्ति द्वारा बनाई गई महात्मा गांधी की कांस्य प्रतिमा का अनावरण करेंगे और दुर्लभ तस्वीरों के डिजीटलीकरण की परियोजना शुरु करेंगे.
राष्ट्रपति ने एक वर्ष की अवधि में सिर्फ दो विदेश दौरे किए और देश के भीतर बड़े पैमाने पर यात्र की है. वह कल दिन की शुरुआत राष्ट्रपति भवन में रहने वालों के लिए ‘प्रणब मुखर्जी पब्लिक लाइब्रेरी’ का उद्घाटन करके शुरु करेंगे.राष्ट्रपति भवन के प्रवक्ता वेणु राजमणि ने एक वक्तव्य में बताया कि पुस्तकालय का निर्माण प्रेसीडेंट एस्टेट के एक जीर्ण-शीर्ण पड़े भवन में किया गया है. उसका पुनरुद्धार करके उसे राष्ट्रपति भवन एस्टेट के निवासियों और उनके बच्चों के इस्तेमाल के लिए पुस्तकालय में तब्दील कर दिया गया.
उन्होंने बताया कि पूरी तरह वातानुकूलित पुस्तकालय में सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए पुस्तकों, समाचार पत्रों और पत्रिकाओं का अच्छा संग्रह होगा. इसके साथ-साथ बच्चों का एक विशेष खंड होगा. युवा छात्रों के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं और अन्य परीक्षाओं की तैयारी के लिए वाचनालय होगा.