23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस्तीफे का सवाल ही नहीं:चांडी

तिरुवनंतपुरम : सौर पैनल घोटाला मामले में उच्च न्यायालय की आलोचना के मद्देनजर इस्तीफे को लेकर लगातार इंकार करते हुए केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने आज कहा कि अदालत ने उनके खिलाफ ऐसी कोई गंभीर टिप्पणी नहीं की जैसी खबरें मीडिया में आ रही हैं. कैबिनेट की बैठक के बाद चांडी ने संवाददाताओं से […]

तिरुवनंतपुरम : सौर पैनल घोटाला मामले में उच्च न्यायालय की आलोचना के मद्देनजर इस्तीफे को लेकर लगातार इंकार करते हुए केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने आज कहा कि अदालत ने उनके खिलाफ ऐसी कोई गंभीर टिप्पणी नहीं की जैसी खबरें मीडिया में आ रही हैं.

कैबिनेट की बैठक के बाद चांडी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘इस्तीफे का सवाल ही नहीं है. ऐसा नहीं होने जा रहा है. अदालत ने मेरे खिलाफ कोई टिप्पणी नहीं की है.’’ कांग्रेस नेता ने कहा कि अभियोजन महानिदेशक और महाधिवक्ता से अदालत की कल की पूरी कार्यवाही की जानकारी लेने के बाद वह इस बात को स्पष्ट कर रहे हैं. चांडी ने विपक्ष द्वारा इस्तीफे और न्यायिक जांच की आदेश की मांग का जिक्र करते हुए कहा कि उनके कार्यालय का घोटाले से कोई लेना..देना नहीं है और उनके पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है.

उन्होंने कहा, ‘‘मैं डरा हुआ नहीं हूं और मेरे पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है. घोटाले से जुड़ा कुछ भी मेरे कार्यालय से नहीं हुआ.’’चांडी ने व्यवसायी एम. के. कुरुविला की याचिका में किए गए इस दावे से इंकार किया कि उनके एक रिश्तेदार और उनके निजी कर्मचारी ने उससे 1.03 करोड़ रुपये की ठगी की. उन्होंने कहा, ‘‘मेरा एंड्रयू नाम का कोई रिश्तेदार नहीं है जैसा कि शिकायत में जिक्र किया गया है और दलजीत नाम का कोई कर्मचारी नहीं है.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें