नयी दिल्ली: कांग्रेस ने आज राहुल गांधी की अध्यक्षता वाली पार्टी की उच्च अधिकार प्राप्त समन्वय समिति में अपने वरिष्ठ नेताओं सीपी जोशी और अजय माकन को जगह दी.
इन दो नेताओं के शामिल होने के बाद समिति के सदस्यों की संख्या आठ हो गई है. पिछले साल नवंबर में इस समिति का गठन किया गया था. इसी साल जयपुर में हुए कांग्रेस के चिंतन शिविर में राहुल गांधी को पार्टी का उपाध्यक्ष बनाया गया था.
समिति में पहले से ही अहमद पटेल, जनार्दन द्विवेदी, दिग्विजय सिंह, मधुसूधन मिस्त्री और जयराम रमेश शामिल हैं. पिछले साल नवंबर में ही कांग्रेस ने तीन उप समूहों के गठन का ऐलान किया था. इनकी अध्यक्षता एके एंटनी कर रहे हैं.
पार्टी महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने पीटीआई को बताया कि दिग्विजय सिंह और रमेश को गठबंधन से संबंधित उप समूह में शामिल किया गया है. इसमें एम वीरप्पा मोइली, मुकुल वासनिक, सुरेश पचौरी, जितेंद्र सिंह और मोहन प्रकाश पहले से ही मौजूद हैं.