23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ताजमहल की खूबसूरती से अभिभूत हुईं जिल

आगरा : ताजमहल की खूबसूरती से अभिभूत अमेरिका की द्वितीय महिला जिल बायडेन ने महसूस किया कि यहां बिताया गया एक घंटे से भी कम वक्त काफी संक्षिप्त था और वह प्रेम का प्रतीक कहे जाने वाले इस स्मारक को फिर से देखने आना चाहती हैं.जैसे ही जिल वहां पहुंची, वह सफेद रंग के संगमरमर […]

आगरा : ताजमहल की खूबसूरती से अभिभूत अमेरिका की द्वितीय महिला जिल बायडेन ने महसूस किया कि यहां बिताया गया एक घंटे से भी कम वक्त काफी संक्षिप्त था और वह प्रेम का प्रतीक कहे जाने वाले इस स्मारक को फिर से देखने आना चाहती हैं.जैसे ही जिल वहां पहुंची, वह सफेद रंग के संगमरमर से बने ताज के सामने कुछ क्षण के लिए रुकीं. उसके बाद उन्होंने 40 मिनट तक स्मारक का भ्रमण किया. उनके साथ दो गाइड शम्सुद्दीन खान और बरुण रावत भी थे. उन्होंने उन्हें 17 वीं सदी के इस स्मारक के बारे में विस्तार से जानकारी दी. स्मारक की खूबसूरती से प्रभावित जिल ताजमहल की दीवारों को स्पर्श करते दिखीं ताकि संगमरमर पर की गई गहन नक्काशी का अहसास कर सकें.

जिल ने बताया, ‘‘यह काफी आश्चर्यजनक है. यह बेहद खूबसूरत है. हमने यहां पहुंचने के लिए तीन घंटे की यात्र की और यह सार्थक रहा. यह दुनिया के सात आश्चर्यों में से एक है.’’नीले रंग का परिधान पहनी हुई अमेरिका के उपराष्ट्रपति जोसफ बायडेन की पत्नी के साथ उनकी बेटी एश्ली ओर उनके दामाद डॉ. हावर्ड डेविड क्रेन भी थे. जहां जिल ताज की खूबसूरती को देखने में व्यस्त थीं, वहीं युवा जोड़ा उसकी तस्वीरें लेने में व्यस्त था. युवा जोड़े की शादी पिछले साल ही हुई थी. परिवार ने ताजमहल के सामने खड़े होकर तस्वीरें भी खिंचवाईं.

जिल ने कहा कि 45 मिनट की यह यात्र पर्याप्त नहीं थी. जिल के गाइड में से एक शम्सुद्दीन ने बताया, ‘‘उन्होंने कहा कि यह संक्षिप्त यात्र है और वह संतुष्ट नहीं हैं. वह फिर से आना चाहेंगी और ताजमहल का विस्तृत दौरा करना चाहेंगी.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें