भोपाल : शहर के जहांगीराबाद इलाके में स्थित किशोर गृह से आज 11 किशोर वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों पर हमला करके भाग निकले. बाद में पुलिस ने उनमें से छह को पकड़ लिया.
पुलिस ने आज बताया कि कल रात किशोर गृह में रखे गए किशोरों ने सुरक्षाकर्मियों पर लकड़ी की किसी चीज से हमला किया और उनकी आंखों में मिर्ची का पाउडर फेंककर अंधेरे में फरार हो गए. किशोरों की फरारी की सूचना मिलने पर हरकत में आई पुलिस ने खोज अभियान चलाया और सुबह होने से पहले छह किशोरों को पकड़कर सुधार गृह में वापस पहुंचा दिया. शेष किशोरों की तलाश की जा रही है. पुलिस ने बताया कि किशोर हत्या सहित कई गंभीर अपराधों में आरोपी हैं.