नयी दिल्ली : कांग्रेस पार्टी का दो दिवसीय मीडिया सम्मेलन कल से शुरु हो रहा है जिसमें राज्यों के संबंध में मीडिया संवाद की रणनीति तय करने के साथ अगले लोकसभा चुनाव से पहले लोगों के समक्ष संप्रग सरकार की उपलब्धियों को पेश किया जायेगा. इस सम्मेलन का उद्घाटन पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी करेंगे और इसे केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम, आनंद शर्मा, जयराम रमेश, शशि थरुर और मनीष तिवारी संबोधित करेंगे.
कांग्रेस पार्टी के बयान के अनुसार, पार्टी इस दौरान सामाजिक मंच ‘खिड़की’ को भी पेश करेगी जिसका देशभर में 200 प्रवक्ताओं को उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा. इसके साथ ही उन्हें इलेक्ट्रानिक मीडिया से जुड़े विषयों के बारे में भी बताया जायेगा. इस कार्यक्रम का समापन दस समूहों में गोलमेज चर्चा के साथ होगा जिसे राज्यों के प्रवक्ताओं तथा एनएसयूआई और युवा कांग्रेस के प्रतिनिधियों के लिये आयोजित किया गया है.