नयी दिल्ली : भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के कर्मचारी बारिश से प्रभावित उत्तराखंड तथा हिमाचल प्रदेश के लोगों की मदद के लिये अपने एक दिन का वेतन प्रधानमंत्री राहत कोष में देंगे.
एफसीआई के चेयरमैन तथा प्रबंध निदेशक सी विश्वनाथ ने बयान में कहा, उत्तराखंड तथा हिमाचल प्रदेश में हाल की आपदा से प्रभावित लोगों की मदद के लिये यह निर्णय किया गया है कि एफसीआई के कर्मचारी अपना एक दिन का वेतन प्रधानमंत्री राहत कोष में देंगे.