कोच्चि : दक्षिणी नौसेना कमान से जुड़े, नौसेना के 29 वर्षीय एक नाविक ने नार्थ परावुर में अलंगाड के नीरिक्कोड में अपनी पत्नी की कथित तौर पर गला काट कर हत्या कर दी और बाद में खुद फांसी लगा ली.
पुलिस ने बताया कि नाविक सनलकुमार अपने कमरे में पंखे से लटका मिला जबकि उसकी पत्नी सिजी उसी कमरे में मृत पायी गयी. सिजी पुतेनवेलिक्करा स्थित आईएचआरडी कॉलेज में शिक्षिका थी और गला काट कर उसकी हत्या की गयी थी. यह जोड़ा सिजी के माता-पिता के घर में रहता था.
एक साल पहले ही इन दोनों की शादी हुई थी.दोनों के शव कल मिले थे. सिजी के माता-पिता और भाई ने कमरे की खिड़की खोली और उन्हें मृत देखा.नौसेना सूत्रों ने कहा है कि इस घटना की एक विभागीय जांच करवायी जाएगी.