नयी दिल्लीः एयर इंडिया के दो पायलट एक अभिनेत्री पर इतने मेहरबान हुए कि बीच फ्लाइट में उसे कॉकपिट में बैठने की इजाजत दे दी. लेकिन यह दरियादिली उनको भारी पड़ गई. एयर इंडिया ने दोनों को सस्पेंड कर दिया है.
आरोप है कि पिछले महीने बेंगलुरु-हैदराबाद फ्लाइट के दौरान मुख्य पायलट जगन मोहन रेड्डी और सह-पायलट एस किरण ने कन्नड़ अभिनेत्री नित्या मेनन को कॉकपिट में आने की इजाजत दी. वहां उन्हें उस सीट पर बैठाया गया, जो डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एसोसिएशन (डीजीसीए) के परीक्षकों और पर्यवेक्षकों के लिए रिजर्व होती है.
बेंगलुरु में जन्मी नित्या एक मलयाली परिवार से हैं. उन्होंने बाल कलाकार के रूप में 1998 में आई फिल्म ‘द मंकी ह न्यू टू मच’ से करियर की शुरुआत की. इसके 10 साल बाद वह अभिनेता मोहनलाल के साथ ‘आकाशा गोपुरम’ फिल्म में नजर आईं. उन्होंने कई तेलुगु और तमिल फिल्मों में भी काम किया है.