अमृतसर: दिल्ली-लाहौर बस के 35 यात्री उस समय बाल बाल बच गए जब बस के चालक के अचानक ब्रेक लगाने पर उसकी सुरक्षा के लिये चल रहे पंजाब पुलिस के वाहन ने उसे पीछे से टक्कर मार दी.
Advertisement
दिल्ली-लाहौर बस के यात्री बाल-बाल बचे
अमृतसर: दिल्ली-लाहौर बस के 35 यात्री उस समय बाल बाल बच गए जब बस के चालक के अचानक ब्रेक लगाने पर उसकी सुरक्षा के लिये चल रहे पंजाब पुलिस के वाहन ने उसे पीछे से टक्कर मार दी. पुलिस ने बताया कि अचानक लगे झटके से यात्री उछल गए लेकिन उन्हें कोई चोट नहीं आयी. […]
पुलिस ने बताया कि अचानक लगे झटके से यात्री उछल गए लेकिन उन्हें कोई चोट नहीं आयी. यह दुर्घटना अंतरराष्ट्रीय अटारी-वाघा सीमा से 25 किलोमीटर पहले हुई.
पुलिस ने बताया कि बस की सुरक्षा में उसके आगे चल रही पंजाब पुलिस की एक जीप ने एक कार से ओवरटेक किया और जब बस चालक ने भी ऐसा ही करने का प्रयास किया तो कार अचानक ही बस के सामने आ गई. इसके चलते बस चालक को ब्रेक लगानी पडी.इससे बस के पीछे चल रहे पुलिस के एक अन्य वाहन का चालक समय रहते ब्रेक नहीं लगा पाया जिसके चलते वाहन ने बस में पीछे से टक्कर मार दी.
पुलिस ने बताया कि इस दुर्घटना में पुलिस सुरक्षा वाहन को मामूली क्षति पहुंची और बस के सभी यात्री सुरक्षित हैं और उन्हें कोई चोट नहीं आयी.इस दुर्घटना के बाद बस की पाकिस्तान यात्रा कुछ मिनट के लिए रोक दी गई और उसके बाद बस पाकिस्तान के लाहौर जाने के लिए अटारी सीमा पार करने के लिए आगे बढ गई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement