नयी दिल्लीः डीएमके सांसदों का एक दल शुक्रवार को प्रधानमंत्री से मिला और राजीव गांधी के तीन हत्यारों की फांसी की सजा को उम्रकैद में तब्दील करने की मांग की.
सांसदों ने कहा कि संथन, पेरारिवलन और मुरुगन दो दशक से अधिक समय जेल में बिता चुके हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री को एक ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि एक मई को सुप्रीम कोर्ट ने महेंद्र नाथ दास की मौत की सजा को उम्रकैद में तब्दील किया है. सांसदों ने पीएम से अपील की कि कैबिनेट में इस संबंध में एक प्रस्ताव पास कर उसे राष्ट्रपति को भेजा जाये, ताकि तीनों तमिल नागरिकों को राहत मिल सके.