उन्होंने बताया कि सिंह के दिल की धडकन और रक्तचाप सामान्य है. 76 वर्षीय नेता को आठ अगस्त को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके परिवार के लोगों ने उन्हें बेहोशी की हालत में अपने घर के फर्श पर पडे पाया था.
अटल बिहारी वाजपेयी की अगुवाई वाली राजग सरकार में विदेश और वित्त मंत्री रह चुके सिंह को इस वर्ष के शुरुआत में पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था. भाजपा द्वारा राजस्थान की बाडमेर सीट से कर्नल (सेवानिवृत्त) सोनाराम चौधरी को टिकट देने का फैसला करने के बाद जसवंत सिंह ने निर्दलीय के रुप में चुनाव लडने का फैसला किया था. वह चुनाव हार गए थे.