शिरडी : शिरडी में करीब 5,000 तीर्थयात्रियों को ठहरने के लिए किफायती सुविधा प्रदान करने वाली साई आश्रम परियोजना का दूसरा चरण गुरु पूर्णिमा महोत्सव के अवसर पर 18 जुलाई को जनता के लिए खोल दिया जाएगा.
शिरडी साईबाबा ट्रस्ट के कार्यकारी अधिकारी किशोर मोरे ने आज यहां जारी बयान में कहा कि प्रसिद्ध शिरडी मंदिर से चार किलोमीटर दूर निमगांव-कोरहाले गांव में स्थित परियोजना का दूसरा चरण 7.96 हेक्टेयर में फैला हुआ है जहां 192 हॉल वाले छह भवन हैं.
उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को 10 रूपये प्रतिदिन के आधार बिस्तर की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. परियोजना का पहला चरण जनता के लिए पहले ही खुल चुका है.