नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी ने आज बिहार में मिडडे मील योजना के तहत भोजन खाकर बच्चों की हुई मौत को हृदय विदारक करार देते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.
पार्टी प्रवक्ता शहनवाज हुसैन ने कहा, ‘‘भाजपा इन बच्चों की मौत पर शोक प्रकट करती है. हम मांग करते हैं कि इस घटना में सरकार जिम्मेदारी तय करे और दोषियों के खिलाफ कडी कार्रवाई हो.’’ उन्होंने कहा कि मिडडे मील योजना के तहत भोजन की गुणवत्ता के बारे में पहले भी शिकायतें मिलती रही हैं.
हुसैन ने कहा कि सरकार को उचित कदम उठाने चाहिए ताकि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो.