21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस का मोदी पर पलटवार

नयी दिल्ली: नरेंद्र मोदी की ‘धर्मनिरपेक्षता का बुर्का’ वाली टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कांग्रेस ने आज कहा कि ‘धर्मनिरपेक्षता के लबादे’ में सभी धर्मो’ के लोग समा जाते हैं, जबकि सांप्रदायिकता का बुर्का अलगाववादी है और देश इन दोनों नजरियों के बीच के टकराव को देख रहा है.कांग्रेस नेता और केंद्रीय सूचना […]

नयी दिल्ली: नरेंद्र मोदी की ‘धर्मनिरपेक्षता का बुर्का’ वाली टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कांग्रेस ने आज कहा कि ‘धर्मनिरपेक्षता के लबादे’ में सभी धर्मो’ के लोग समा जाते हैं, जबकि सांप्रदायिकता का बुर्का अलगाववादी है और देश इन दोनों नजरियों के बीच के टकराव को देख रहा है.कांग्रेस नेता और केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने कहा कि लोगों के पास समावेशी भारत या अलगाववादी भारत के दो विकल्प हैं.

उन्होंने संवाददाताओं से यहां कहा, ‘‘धर्मनिरपेक्षता का लबादा सर्वव्यापक है. यह हिंदू, मुस्लिम, सिख, जैन, सभी आस्थाओं के लोगों को अपने में समा लेता है. जबकि सांप्रदायिकता का नकाब बेहद अलगाववादी है. उन्हें लगता है कि उन लोगों को, जिन्हें वे अपनी भाषा में ‘कुत्ते का बच्चा’ कहते हैं और आप (मीडिया) जिसे ‘पिल्ले’ के रुप में अनुवाद करते हैं, सांप्रदायिकता के पहिये तले रौंद देना चहिए.’’ इससे पहले मोदी ने कल कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा था कि जब भी उसके सामने कोई संकट आता है, तो वह ‘सांप्रदायिकता का बुर्का’ पहन कर ‘बंकर में छुप जाती’ है.

तिवारी ने कहा, ‘‘यह ध्रुवीकरण हिंदू बनाम मुस्लिम का नहीं है, या नरसंहार के पीड़ितों और नरसंहार करने वाले को लेकर भी नहीं है. यह सिर्फ भारत के उस मूल विचार को लेकर है कि हम किस प्रकार का भारत देखना चाहते हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘एक ऐसा भारत, जहां सभी धर्मो’, मान्यताओं और प्रवृत्तियों के लोगों को शांति और प्रगति का अधिकार हो, या फिर एक ऐसा भारत, जो अलगाववादी हो, जहां कुछ लोग यह मानते हों कि अगर आप हमारे साथ नहीं, तो आप हमारे खिलाफ हैं और जब आप हमारे खिलाफ हैं, तो आपको सांप्रदायिकता के पहिये तले कुचल दिया जाना चाहिए. मुझे लगता है कि इस सवाल का हमें जवाब देना होगा.’’


कांग्रेस का मोदी पर पलटवार, पहले अपने गिरेबान में झांके मोदी

आज कांग्रेस प्रवक्ता अजय माकन ने नरेंद्र मोदी की खूब खिंचाई की और यह कहा कि वे पहले अपने गिरेबान में झांक लें, उसके बाद दूसरों की आलोचना करें.

माकन ने कहा कि गुजरात में नरेंद्र मोदी ने पिछले 11 सालों में क्या किया है? खेल के क्षेत्र में आज भी गुजरात काफी पिछड़ा है. उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में भी गुजरात पिछड़ा है. गौरतलब है कि कल नरेंद्र मोदी ने पुणे में दो सभाओं को संबोधित किया और कांग्रेस पर आरोपों की छड़ी लगा दी.

मोदी के बयान पर माकन ने आज उनपर हमला किया. माकन ने कहा कि एनडीए के शासनकाल से बेहतर हमने विकास किया. उन्होंने उदाहरण दिया कि आज देश में 44 केंद्रीय विश्वविद्यालय हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें