ठाणे : महाराष्ट्र के ठाणे जिले नल्लासोपाड़ा में आज दो मंजिली इमारत का एक हिस्सा ढहने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया.पुलिस ने बताया कि दोपहर करीब डेढ़ बजे नल्लासोपाड़ा के अकोले गांव में पहले से जीर्ण शीर्ण इमारत का आगे का हिस्सा और बालकनी धराशायी हो गई.
इमारत खाली थी क्योंकि इसे पहले ही असुरक्षित घोषित कर दिया गया था. बहरहाल, वहां से गुजर रहे राहगीर उसकी चपेट में आ गए और उनमें से एक की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान राजेश प्रजापति(38) के रुप में की गई है. घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.