18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुडनकुलम परमाणु संयंत्र में अगस्त से शुरू होगा उत्पादन

तिरुनेलवेली : तमिलनाडु के कुडनकुलम स्थित देश के पहले 1,000 मेगावाट के दाबानुकूलित जल रिएक्टर (प्रेशराइज्ड वाटर रिएक्टर) में अगस्त से पहले बिजली उत्पादन शुरु हो जाएगा. इस संयंत्र में बीती रात 11 बज कर करीब पांच मिनट पर बोरोन तनुकरण प्रक्रिया के कारण न्यूट्रॉन का सांद्रण (कॉन्सनट्रेशन) बढ़ते ही परमाणु विखंडन (न्यूक्लियर फिजन) शुरु […]

तिरुनेलवेली : तमिलनाडु के कुडनकुलम स्थित देश के पहले 1,000 मेगावाट के दाबानुकूलित जल रिएक्टर (प्रेशराइज्ड वाटर रिएक्टर) में अगस्त से पहले बिजली उत्पादन शुरु हो जाएगा.

इस संयंत्र में बीती रात 11 बज कर करीब पांच मिनट पर बोरोन तनुकरण प्रक्रिया के कारण न्यूट्रॉन का सांद्रण (कॉन्सनट्रेशन) बढ़ते ही परमाणु विखंडन (न्यूक्लियर फिजन) शुरु हो गया और देश के परमाणु कार्यक्रम में एक बड़ी उपलब्धि हासिल हो गई.

भारतीय परमाणुऊर्जानिगम लिमिटेड के विशेषज्ञ, रशियन कुर्सातोव इन्स्टीट्यूट ऑफ एटॉमिक एनर्जी तथा परमाणु ऊर्जा नियामक बोर्ड के पर्यवेक्षकों ने प्रक्रिया की निगरानी की.

परमाणु ऊर्जा आयोग के अध्यक्ष एस के सिन्हा ने कल कहा कि प्रॉसेस ऑफ क्रिटिकैलिटी वृहस्पतिवार की रात 11 बज कर 45 मिनट पर शुरु हुई जब नियंत्रण छड़ों (कंट्रोल रॉड्स) को बोरोन तनुकरण (बोरोन डायल्यूशन) के लिए निकाला गया.

उन्होंने बताया कि रिएक्टर के कोर में न्यूट्रॉन बहुलीकरण (न्यूट्रॉन मल्टीप्लीकेशन) शनिवार की दोपहर शुरु हुआ और बोरोन तनुकरण की प्रक्रिया आधी रात तक खत्म होगी जिसके बाद कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र एक अहम मुकाम हासिल कर लेगा.

सिन्हा ने बताया यह 21 वां परमाणु ऊर्जा संयंत्र है और हल्के जल रिएक्टर श्रेणी के अंतर्गत देश का पहला दाबानुकूलित जल संयंत्र है.टरबाइन 40 दिन में उपयोग के लिए बिजली उत्पादन करने लगेगा.

प्रथम चरण में यूनिट अपनी क्षमता का सिर्फ 50 फीसदी उत्पादन करेगा. उसके बाद दूसरे चरण में 70 फीसदी तथा तीसरे चरण में 90 फीसदी उत्पादन होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें