नयी दिल्ली : गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी लोकसभा चुनाव में दो सीटों से चुनाव लड़ सकते हैं. सूत्रों प्राप्त जानकारी के अनुसार वे उत्तरप्रदेश और गुजरात से चुनाव लड़ेंगे. मोदी को भाजपा ने चुनाव प्रचार समिति का अध्यक्ष बनाया है.
सूत्रों ने बताया कि संभवत: मोदी वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे. उत्तर प्रदेश में उनकी उम्मीदवारी को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने अपना समर्थन दिया है.
मोदी को चुनाव प्रचार समिति का अध्यक्ष बनाये जाने के बाद भाजपा के वरीय नेता लालकृष्ण आडवाणी नाराज हो गये थे और पार्टी के सभी प्रमुख पदों से इस्तीफा दे दिया था. उस वक्त संघ प्रमुख मोहन भागवत ने ही मध्यस्थता कर आडवाणी को मनाया था.