23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मणिपुर में IED धमाका, तीन श्रमिकों की मौत, चार अन्य गंभीर रूप से घायल

नयी दिल्ली : एक आईईडी धमाके ने मणिपुर की राजधानी इंफाल को आज हिला दिया. आज इंफाल में हुए विस्फोट में तीन श्रमिकों की मौत हो गयी और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये. पुलिस ने बताया कि बाजार में सडक किनारे बम लगाया गया था. मृतक श्रमिकों की पहचान शिव यादव (35), […]

नयी दिल्ली : एक आईईडी धमाके ने मणिपुर की राजधानी इंफाल को आज हिला दिया. आज इंफाल में हुए विस्फोट में तीन श्रमिकों की मौत हो गयी और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये. पुलिस ने बताया कि बाजार में सडक किनारे बम लगाया गया था. मृतक श्रमिकों की पहचान शिव यादव (35), ललन (35) और कुसुम पंडित (60) के रूप में की गयी है.

चार अन्य घायलों को रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तीनों श्रमिक मणिपुर वासी नहीं थे. जब सुबह 6 बजे के आसपास विस्फोट हुआ तब वह चाय की चुस्की लेने के लिए खोयाथांग में एकत्रित हुए थे. मुख्यमंत्री ओ इबोबी सिंह और उप मुख्यमंत्री गैखांगम ने इस घटना की निंदा की है.

जानकारों की मानें तो इंफाल में सुबह-सुबह हुए इस बम धमाके से अफरा-तफरी मच गयी. बताया जा रहा है कि धमाका आइइडी के जरिए किया गया था. धमाके में उग्रवादियों का हाथ होने की आशंका जतायी जा रही है. इंफाल के भीड़-भाड़ वाले इलाके में हुए इस हादसे के बारे में पुलिस छानबीन में जुट गयी है.

अभीतक किसी भी उग्रवादी संगठन ने इस हादसे की जिम्‍मेवारी नहीं ली है. पुलिस के हाथ भी कोई खास सुबूत नहीं लगा है और नाही किसी की गिरफ्तारी हुई है. गौरतलब है कि एक सप्ताह पहले भी यहां एक बम विस्फोट हुआ था जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी और पांच घायल हो गए थे. मरने वाला एक मजदूर था. उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें