पटना: भाजपा आज कहा कि जदयू का कांग्रेस पार्टी के साथ क्या संबंध है यह जदयू को स्पष्ट करना चाहिए.भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने आज यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि एक तरफ बिहार विधानसभा में विश्वास मत के दौरान जदयू कांग्रेस का खुला समर्थन लेती है और उसके चार विधायक सरकार के पक्ष में मतदान करते हैं. पांडेय ने कहा कि वहीं दूसरी तरफ जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव का यह बयान दिया जाना कि उनकी पार्टी किसी भी हालत में कांग्रेस के साथ कोई समझौता नहीं करेगी.
उन्होंने कहा कि भाजपा यह जानना चाहती है कि अगर जदयू कांग्रेस के साथ कोई संबंध नहीं रखना चाहती है तो फिर किस परिस्थिति में वह कांग्रेस के चार विधायकों का समर्थन लेकर अपनी सरकार चला रही है. पांडेय ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से यह जानना चाहा कि वे कांग्रेस के चार विधायकों का समर्थन लेकर किस प्रकार से अपनी कुर्सी को बचाए हुए है.
उन्होंने कहा कि यदि उन्हें कांग्रेस से संबंध नहीं रखना है तो उन्हें उसके चारों विधायकों का समर्थन नहीं लेना चाहिए था. पांडेय ने कहा कि एक तरफ सरकार को बचाने के लिए कांग्रेस के चार विधायकों का समर्थन लेना और दूसरी तरफ उससे संबंध नहीं रखने की बात करना उचित प्रतीत नहीं होता तथा जदयू के दोहरे चरित्र को उजागर करता है.