नयी दिल्ली : वकील राम जेठमलानी ने आज कहा कि काले धन से संबंधित उच्चतम न्यायालय के आदेश पर दो साल के बाद भी कोई अमल नहीं किया गया.उन्होंने कहा कि देश की जनता को यह जानने का अधिकार है कि विदेशी बैंकों में किन लोगों के अकूत धन जमा हैं. जेठमलानी ने न्यायालय के उस आदेश का हवाला दिया जिसमें उसने कहा था कि वह सरकार की जांच से संतुष्ट नहीं है और उसके द्वारा सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अध्यक्षता में नियुक्त विशेष जांच दल मामले की जांच करेगा.
जेठमलानी ने कहा, ‘‘अदालत के इस फैसले को दो साल हो गए. आदेश पर कोई अमल नहीं हुआ. इसकी शिकायत करने वाला कोई वकील नहीं है. इस बारे में शिकायत करने वाला कोई सांसद नहीं है.’’ एसोचैम की ओर से आयोजित एक परिचर्चा में उन्होंने कहा, ‘‘देश के नागरिकों को यह जानने का अधिकार है कि उनके प्रतिनिधि कैसे काम कर रहे हैं. सरकार के हर कामकाज के बारे में जानना नागरिकों का मौलिक अधिकार है.’’उच्चतम न्यायालय ने काले धन पर जुलाई, 2011 में आदेश दिया था. इस मामले में जेठमलानी याचिकाकर्ता थे.