हैदराबाद: सिकंदराबाद में होटल की इमारत ढहने के बाद आज मलबे से चार और शव निकाले जाने पर मृतकों की संख्या बढ़कर 17 हो गई. वहीं, जीएचएमसी ने असुरिक्षत इमारतों को ध्वस्त करने का एक अभियान शुरु किया है.
ग्रेटर हैदराबाद म्यूनिसीपल कॉरपोरेशन जीएचएमसी: आयुक्त एमटी कृष्ण बाबू ने बताया, ‘‘कल राष्ट्रपति रोड पर स्थित सिटी लाइट होटल एंड बेकरी के ध्वस्त होने की घटना में घायल 15 लोगों का इलाज चल रहा है.’’ उन्होंने बताया कि मलबे को हटाने का काम आज रात जारी रहेगा.
गौरतलब है कि करीब 80 साल पुरानी इमारत कल सुबह ढह गई थी.पुलिस ने बताया कि हादसे के पीड़ितों में होटल मालिक का बेटा भी शामिल है.
इसबीच, जीएचएमसी ने असुरक्षित इमारतों को ध्वस्त करने और पुरानी इमारतों की सुरक्षा सत्यापित करने के लिए एक अभियान शुरु किया है.होटल मालिकों के खिलाफ लापरवाही बरतने का एक मामला भी दर्ज किया गया है.