नयी दिल्ली :नरेंद्र मोदी की टीम की रूपरेखा लगभग तय हो चुकी है. बीजेपी की चुनाव प्रचार समिति में कई दिग्गज नेताओं के नाम हो सकते हैं.पार्टी ने कहा है कि यदि कांग्रेस जल्द चुनाव कराती है तो वह भी तैयार है. पार्टी ने नरेंद्र मोदी और राजनाथ सिंह की जोड़ी को इस बार लोकसभा की चुनावी वैतरणी पार लगाने का जिम्मा सौंपा है.
यह जोड़ी मिलकर चुनावी महाभारत में कांग्रेस को शिकस्त देने के लिए चुनावी अभियान की रणनीति तैयार करेगी और राजनीतिक व संगठनात्मक स्तर पर अमल भी कराएगी. जो लोग इस टीम में हो सकते हैं वे हैं मोदी के करीबी अमित शाह, अरुण जेटली, पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी, अनंत कुमार, रामलाल और वैंकैया नायडू. खबर है कि संसदीय बोर्ड की अगली बैठक में मोदी की टीम का ऐलान कर दिया जाएगा.
भाजपा की सर्वोच्च नीति निर्धारक संस्था केंद्रीय संसदीय बोर्ड की सोमवार को हुई बैठक में यह फैसला किया गया.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत के साथ लालकृष्ण आडवाणी और राजनाथ सिंह की मुलाकात के बाद हुई संसदीय बोर्ड की बैठक में मोदी के साथ पार्टी अध्यक्ष राजनाथ को भी चुनाव अभियान से जोड़ दिया गया है, जबकि पिछली बैठक में अकेले मोदी को ही पूरे अधिकार देने की बात हुई थी.
खास बात यह है कि आडवाणी, सुषमा स्वराज, अरुण जेटली आदि बड़े नेता निर्णय लेने की प्रक्रिया से दूर ही रहेंगे. हालांकि भाजपा की दलील है कि नीतिगत फैसलों के लिए इस जोड़ी को संसदीय बोर्ड के पास आना होगा.
बैठक के बाद पार्टी महासचिव अनंत कुमार ने कहा कि मोदी और राजनाथ को अधिकृत किया गया है कि वे दोनों मिल कर चुनाव के लिए रणनीतिक ढांचा तैयार करके चुनावी अभियान को आगे बढ़ाएं.
मोदी के नेतृत्व वाली चुनाव अभियान समिति के लिए भी सदस्य यही जोड़ी तय करेगी. चुनाव प्रबंधन, प्रचार से लेकर घोषणापत्र तैयार करने के लिए कमेटियां बनेंगी. यह जोड़ी दो स्तरों राजनीतिक व संगठनात्मक तौर पर काम करेगी.