नयी दिल्ली : संप्रग सरकार अलग तेलंगाना के लिए मांग पर अपना विकल्प तलाश रही है, वहीं कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने आज कहा कि इस संबंध में उन्होंने अपना प्रस्ताव पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को सौंप दिया है.
आंध्रप्रदेश में पार्टी मामलों के प्रभारी, पार्टी महासचिव ने संवाददाताओं से कहा कि जल्द ही फैसला किया जाएगा.उन्होंने कहा कि फैसले का समय राज्य के तीनों नेताओं – मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और राज्य कांग्रेस प्रमुख, की तैयारियों पर निर्भर करेगा क्योंकि उन्हें पार्टी के शीर्ष नेताओं के सामने अपना पक्ष रखना होगा.
उन्होंने कहा, जब वे तैयार होंगे और सोनिया गांधी के पास समय होगा, वे कोर कमेटी के सामने उपस्थित होंगे और जल्द इस पर फैसला लिया जायेगा. जब उनसे पूछा गया कि क्या इस महीने घोषणा की जाएगी, इस पर उन्होंने कोई समय सीमा बताने से इनकार कर दिया.
सिंह हाल में आंध्रप्रदेश गए थे और इस मुद्दे पर पार्टी नेताओं के साथ विचार-विमर्श किया था. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी समेत कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने पिछले सप्ताह अलग राज्य के मुद्दे पर चर्चा की.
ऐसे में जब आंध्रप्रदेश में विधानसभा चुनाव के साथ ही लोकसभा चुनाव बहुत दूर नहीं है, इस मुद्दे पर फैसले के लिए तेलंगाना के नेताओं की तरफ से पार्टी के भीतर दबाव बढ रहा है.