27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा ने नीतीश पर हमला बोला

नयी दिल्ली: बोध गया में विस्फोटों को लेकर भाजपा ने आज अपने पुराने सहयोगी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए सवाल किया कि बौद्ध मंदिर पर आतंकवादी हमले की आशंका के संबंध में विशिष्ट खुफिया जानकारी होने के बावजूद उनकी सरकार ने कोई कार्रवाई क्यों नहीं की. भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने […]

नयी दिल्ली: बोध गया में विस्फोटों को लेकर भाजपा ने आज अपने पुराने सहयोगी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए सवाल किया कि बौद्ध मंदिर पर आतंकवादी हमले की आशंका के संबंध में विशिष्ट खुफिया जानकारी होने के बावजूद उनकी सरकार ने कोई कार्रवाई क्यों नहीं की.

भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि आईबी, दिल्ली पुलिस और पुणो विस्फोट के आरोपी ने कहा था कि म्यामां में मुस्लिमों पर हमले के बदला के तौर पर आतंकवादी बोध गया मंदिर को निशाना बना सकते हैं.

हुसैन ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर ‘‘काम का भारी बोझ’’ है क्योंकि वह 18 विभागों का काम देख रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह हर दिन प्रोटोकाल में व्यस्त हैं क्योंकि कोई केंद्रीय कांग्रेस मंत्री वहां जाते हैं. उन्होंने कहा कि उनका समय उन मंत्रियों की अगवानी और उनके साथ दोपहर का खाना खाने में बीत जाता है. यह अभी परस्पर सराहना करने का दौर है. भाजपा ने कहा कि विस्फोट स्थल का दौरा करने के बाद कुमार को अपने अधिकारियों के साथ बैठक करनी चाहिए थी. इसके बदले उन्होंने जदयू नेताओं से मुलाकात की.

हुसैन ने कहा कि मुख्यमंत्री अपने सरकारी निवास का उपयोग पार्टी के काम के लिए कर रहे हैं. जनता का ख्याल करने से ज्यादा वह अपनी पार्टी को बचाने के लिए चिंतित हैं. इसके पहले राज्य के प्रधान सचिव (गृह) अमीर सुबहानी ने आज कहा कि राज्य सरकार ने खुफिया एजेंसियों से मिली जानकारी के आधार पर मंदिर तथा आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए कदम उठाया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें