मुंबई: चेतन भगत के उपन्यास पर आधारित करण जौहर की आने वाली फिल्म ‘2 स्टेट’ अगले साल 18 अप्रैल को सिनेमा घरों में प्रदर्शित होगी.
अभिषेक वर्मन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अर्जुन कपूर और आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में है. जौहर ने टिवट् किया ‘‘अर्जुन कपूर और आलिया भट्ट अभिनित फिल्म ‘2 स्टेट’ 18 अप्रैल 2014 को प्रदर्शित होगी.’’ यह फिल्म करण जौहर और साजिद नाडियाडवाला मिल कर बना रहे हैं. फिल्म में अर्जुन कृष मल्होत्र जबकि आलिया अनन्या स्वामीनाथन के चरित्र को साकार करेंगे.