17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बौद्ध स्थलों पर सुरक्षा बढ़ायें राज्य:केंद्र

नयी दिल्ली : बिहार के महाबोधि मंदिर परिसर में कई विस्फोट होने के कुछ घंटे बाद केंद्र सरकार ने आज सभी राज्यों को निर्देश दिया कि म्यामां में रोहिंग्या मुस्लिमों तथा बौद्ध धर्मावलंबियों के बीच जारी हिंसा के मद्देनजर बौद्ध मंदिरों और तिब्बती स्थानों पर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की जाए. गृह मंत्रालय ने दिल्ली, मुंबई, […]

नयी दिल्ली : बिहार के महाबोधि मंदिर परिसर में कई विस्फोट होने के कुछ घंटे बाद केंद्र सरकार ने आज सभी राज्यों को निर्देश दिया कि म्यामां में रोहिंग्या मुस्लिमों तथा बौद्ध धर्मावलंबियों के बीच जारी हिंसा के मद्देनजर बौद्ध मंदिरों और तिब्बती स्थानों पर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की जाए.

गृह मंत्रालय ने दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, अहमदाबाद, चेन्नई, बेंगलूर, हैदराबाद और पुणो जैसे शहरों पर विशेष जोर देते हुए सभी राज्यों को भेजे अपने परामर्श में कहा कि बौद्ध मंदिरों, बौद्ध धर्मस्थलों और तिब्बती केंद्रों की पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था होनी चाहिए. मंत्रालय ने हाल की खुफिया जानकारी का हवाला देते हुए कहा कि चरमपंथी आतंकवादी संगठन बोधगया समेत बौद्ध स्थलों को निशाना बनाने की साजिश रच रहे हैं जहां आज श्रृंखलाबद्ध विस्फोटों में दो बौद्ध भिक्षु घायल हो गये.

पहली बार केंद्र सरकार ने म्यामां में संघषों के मद्देनजर हिंसा को लेकर परामर्श जारी किया है. गृह मंत्रालय के परामर्श में राज्यों से खुफिया तथा सुरक्षा तंत्र को मजबूत करने को कहा गया है. अधिक बौद्ध जनसंख्या वाले या बौद्ध धर्मस्थलों वाले क्षेत्रों के थाने में जवानों की संख्या बढ़ाने की मांग की गयी है. संयुक्त राष्ट्र के अनुसार म्यामां में धार्मिक हिंसा में पिछले एक साल में करीब 250 लोगों की मौत हो गयी और करीब 1,50,000 लोग विस्थापित हो गये.

इस बीच आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि बोधगया में 2 जुलाई को बौद्धमठ तथा पुलिस की सुरक्षा समीक्षा बैठक में कहा गया था कि परिसरों में सुरक्षा कदम तथा अतिरिक्त बलों की तैनाती पर्याप्त नहीं पाई गयी. हालांकि यह तत्काल स्पष्ट नहीं है कि सुरक्षा बढ़ाई गयी या नहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें