नयी दिल्ली : कांग्रेस विधायक दल के नेता राजेंद्र सिंह ने इन खबरों को बेबुनियाद बताया है कि कांग्रेस आलाकमान या पार्टी प्रभारी उनसे या उनके बेटे के किसी भी काम से नाराज है, या उन्हें पार्टी की तरफ से इस बाबत कोई निर्देश दिया गया है.
कांग्रेस विधायक दल के नेता राजेंद्र सिंह ने प्रभात खबर से बातचीत में बताया कि मीडिया में इस तरह की जो भी खबरें आयी हैं उनका कोई आधार नहीं है. उन्होंने कहा कि वे राज्य में सरकार बनाने को लेकर पार्टी के बड़े नेताओं के दिशानिर्देश के मुताबिक काम कर रहे हैं. इस मसले पर वे पिछले कई महीनों से लगातार पार्टी के बड़े नेताओं से मिलते रहे हैं. उन्हें जब जो काम सौंपा गया और उन्हें जनहित में व प्रदेश की जनता की भलाई के लिए जो भी काम अच्छा लगा वे करते आये हैं.
राजेंद्र सिंह के अनुसार कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस व झामुमो के बीच होने वाले गंठबंधन व सरकार बनाने के लिए जो आधिकारिक घोषणा होनी थी, इस घोषणा के संबंध में पहले ही तय कर लिया गया था कि कोई भी सांसद या विधायक इस घोषणा के समय पार्टी मुख्यालय में उपस्थित नहीं रहेगा. इसी सहमति के आधार पर वह पार्टी मुख्यालय में आधिकारिक घोषणा के समय नहीं गये थे.
इसका मतलब यह कदापि नहीं है कि पार्टी के बड़े नेताओं के तरफ से मुझे विशेष रूप से वहां उपस्थित न होने का निर्देश दिया गया हो. इसके बावजूद कुछ लोग बीके हरिप्रसाद के पास गये. उन्होंने कहा कि उनका बेटा अनूप सिंह पार्टी का समर्पित कार्यकर्ता है और युवा कांग्रेस का अध्यक्ष है.
वह वही काम कर रहा है, जिसका निर्देश पार्टी नेताओं द्वारा दिया गया है. उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को झामुमो नेता हेमंत सोरेन द्वारा कांग्रेस मुख्यालय में समझौते की घोषणा के समय राजेंद्र सिंह की अनुपस्थिति को लेकर अटकलों का बाजार गरम रहा.
राज्य में आगामी सरकार को लेकर राजेंद्र सिंह ने कहा कि जल्द ही हेमंत सोरेन राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. इसके बाद कांग्रेस और राजद की तरफ से समर्थन पत्र सौंपा जायेगा.
यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस सरकार में शामिल होगी? राजेंद्र सिंह ने कहा कि पार्टी के केंद्रीय नेताओं द्वारा जैसा निर्देश दिया जायेगा, उसी के मुताबिक राज्य ईकाई काम करेगी. गौरतलब है कि कांग्रेस विधायक दल के नेता राजेंद्र सिंह पिछले कई महीनों से राज्य में सरकार गठन को लेकर प्रयासरत रहे हैं.
एक तरफ वे पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी, उपाध्यक्ष राहुल गांधी, पार्टी प्रभारी एवं पार्टी के बड़े नेताओं से मुलाकात कर उन्हें राज्य के कांग्रेसी विधायकों के इस मनोभाव से अवगत कराते रहें हैं कि ज्यादातर विधायक प्रदेश में लोकप्रिय सरकार चाहते हैं, वहीं दूसरी ओर राज्य में अन्य सहयोगी दलों, झामुमो व राजद से बातचीत में अहम कड़ी बने रहे हैं.
– संतोष कुमार सिंह –