कानो: नाइजीरिया के योबे प्रांत के एक स्कूल में बीती रात हुए आतंकी हमले में 42 छात्रों की मौत हो गई. पोतिस्कुम जनरल हास्पिटल के चिकित्सक हालीरु आलियू ने बताया, ‘‘हमें 42 छात्रों के शव मिले हैं.
कई घायल भी हुए हैं.’’ एक स्थानीय अधिकारी ने इन मौतों की पुष्टि की है. इस हमले के लिए बोको हराम को जिम्मेदार ठहराया गया है.