देहरादून: केंद्रीय आवास और शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्रालय उत्तराखंड में हाल में हुए प्राकृतिक हादसे के बाद आवासीय भवनों के पुनर्निमाण के लिए राज्य को 200 करोड़ रुपए देगा.
मंत्रालय राज्य में क्षतिग्रस्त हुई ढ़ाचागत सुविधाओं के पुनर्निमाण के लिए राज्य को 2,000 करोड़ रुपए का सस्ता ऋण मुहैया कराने में भी मदद करेगी. केंद्रीय मंत्रालय में विशेष ड्यूटी अधिकारी (जेएनएनयूआरएम और राजीव आवास योजना) डी. एस. नेगी ने इसकी घोषणा की.