23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

..तो भाजपा अनुच्छेद 370 को निरस्त करगीः शाहनवाज

हावड़ा: भाजपा के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन ने आज कहा कि उनकी पार्टी सत्ता में आने पर जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को निरस्त कर देगी. हुसैन ने हावड़ा जिले के मंदिरतला में जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की एक प्रतिमा के अनावरण के लिए आयोजित कार्यक्रम में […]

हावड़ा: भाजपा के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन ने आज कहा कि उनकी पार्टी सत्ता में आने पर जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को निरस्त कर देगी.

हुसैन ने हावड़ा जिले के मंदिरतला में जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की एक प्रतिमा के अनावरण के लिए आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे.उन्होंने कहा कि मुखर्जी ने कश्मीर के लिए अपना जीवन दे दिया. विभिन्न दलों द्वारा भाजपा को ‘‘सांप्रदायिक’’ बताए जाने पर हुसैन ने कहा कि तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी और जदयू के नीतीश कुमार दोनों राजग शासनकाल में रेल मंत्री रहे. उन्होंने कहा, ‘‘ जब वे लोग राजग से अलग हो गए तो भाजपा सांप्रदायिक हो गयी.’’

गैर कांग्रेस और गैर भाजपा संघीय मोर्चा संबंधी ममता बनर्जी की राय पर हुसैन ने कहा, ‘‘ वह किनके साथ मोर्चा बनाएगी? उत्तर प्रदेश में मायावती और मुलायम सिंह यादव दोनों कांग्रेस के साथ हैं. बिहार में लालू प्रसाद और नीतीश कुमार दोनों कांग्रेस के साथ हैं.’’ संवाददाताओं के एक सवाल पर उन्होंने कहा कि अगर पश्चिम बंगाल में मौलानाओं को सरकारी अनुदान मिलता है तो हिन्दू पुजारियों को भी यह मिलना चाहिए. बंबई उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश चित्ततोश मुखर्जी ने प्रतिमा का अनावरण किया. एक सामाजिक संगठन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा के कई नेताओं के अलावा जदयू के प्रदेश प्रमुख अमिताभ दत्ता भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें