21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेनी की मुलायम को खुली चुनौती

लखनऊ: वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने आज यहां आरोप लगाया कि सपा और भाजपा दोनों ही ना केवल सियासी तौर पर मिले हुए हैं बल्कि बाबरी ढांचा विध्वंस में भी दोनों की साजिश से हुआ था. यदि इस पर सपा मुखिया को आपत्ति है तो वह खुले मंच पर सवाल-जवाब […]

लखनऊ: वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने आज यहां आरोप लगाया कि सपा और भाजपा दोनों ही ना केवल सियासी तौर पर मिले हुए हैं बल्कि बाबरी ढांचा विध्वंस में भी दोनों की साजिश से हुआ था. यदि इस पर सपा मुखिया को आपत्ति है तो वह खुले मंच पर सवाल-जवाब के लिए तैयार हैं.

समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापकों में से एक रहे इस्पात मंत्री वर्मा ने यहां अपने आवास पर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए आरोप लगाया कि सपा और भाजपा वर्ष 1990 से सियासी तौर पर एक दूसरे से गलबहियां डाले हुए हैं ताकि हिन्दू और मुस्लिम वोटों का ध्रुवीकरण हो सके और दोनों के राजनीतिक हित सधते रहें.

उन्होंने चुनौती देते हुए कहा ‘‘सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव को मेरे इस बयान पर कोई नाइत्तेफाकी है तो हम इस बावत सार्वजनिक रुप से खुले मंच पर बहस करने को तैयार हैं. वे मेरे सवालों का जवाब दे दें तो मैं उनके सवालों को जवाब दे दूंगा पर अब देश की जनता और विशेष रुप से मुसलमानों को गुमराह करना और उनका हितैषी होने का दम भरना बन्द करें.’’

वर्मा ने कहा कि भाजपा और सपा का पुराना अन्दरुनी गठबंधन है और भाजपा के वरिष्ठ नेता एल के आडवाणी को देश की सियासत में सच बोलने का प्रमाणपत्र मुलायम सिंह द्वारा दिया जाना, बाबरी ढांचा विध्वंस के आरोपी कल्याण सिंह को पार्टी में शामिल करना, साक्षी महाराज को सांसद बनाना, यह उनके बयान की सार्वजनिक पुष्टियां है अगर गलत है तो सपा मुखिया इसका जवाब दें.

मुलायम की भूमिका पर उठाये जा रहे सवालों की सीबीआई जांच की बात कहे जाने के बारे में इस्पात मंत्री ने कहा कि प्रदेश की सपा सरकार जांच की संस्तुति करे वह इसमें उनकी पूरी मदद भी करेंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि अगर संस्तुति नही करती है तो ‘दाल में कुछ काला’ है.

उन्होंने कहा कि सीबीआई और एनआईए जांच न्यायालय के आदेश पर या राज्य सरकारों की संस्तुति पर होती है कोरे बयानों पर नही होती. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अयोध्या में पुलिस फायरिंग में हिन्दुओं की हुई हत्या के मामले की भी सीबीआई जांच क्यों न कराई जाएं.

वर्मा ने सपा-भाजपा के बीच गठबंधन को रेखांकित करते हुए यह भी कहा कि गुजरात में गोधरा की घटना के बाद गुजरात में सपा का चुनाव लडने पर संसद में हुई बहस के दौरान सुषमा स्वराज द्वारा मुलायम का बचाव किया जाना भी अपने आप में एक उदाहरण है. उन्होंने आरोप लगाया कि रणनीति के तहत भाजपा प्रदेश में साम्प्रदायिक उन्माद फैलायेंगी जिससे भाजपा और सपा दोनों लाभ लेने का प्रयास करेंगे. उन्होंने प्रदेश की जनता से कहा कि वह सपा और भाजपा के इस चिरपरिचित नापाक सियासत से अपने को दूर रखते हुए गुण दोष के आधार पर मतदान करें.

सपा और भाजपा की मिलीभगत की बखिया उधेडते हुए इस्पात मंत्री ने कहा कि 2003 में सपा के पास बहुमत से काफी कम विधायक थे लेकिन इसके बावजूद भाजपा के विधानसभा अध्यक्ष केसरी नाथ त्रिपाठी ने डिफेक्शन कराकर मुलायम सिंह की सरकार बनवा दी और उस समय राज्यपाल भी भाजपा के थे और केंद्र में सरकार भी भाजपा की थी.

वर्मा ने खालिद मुजाहिद की जेल से आते समय रास्ते में मृत्यु के मामले की भी एनआईए से जांच कराये जाने की मांग की और कहा कि उन्हे अंदेशा है कि उसकी हत्या की गयी थी. उन्होंने कहा कि खालिद और तारिक कासमी को सिलसिलेवार विस्फोट के मामले में 2007 में गिरफ्तार किया गया था और तब सपा के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खां और इस गिरफ्तारी को फर्जी बताते हुए न्यायिक जांच की मांग की थी जो 2012 में आयी निमेष आयोग की रिपोर्ट में साफ हो गया है.

उन्होंने कहा कि सपा घोषणापत्र में यह बात कहीं गयी थी कि आंतकवादी घटनाओं में गिरफ्तार सभी निदरेष युवकों को छोड दिया जायेगा. फिर अब तक क्यों नही रिहा किया गया.इस्पात मंत्री ने कहा कि जब निदरेष युवकों को फर्जी तौर पर गिरफ्तार किया गया तो सिलसिलेवार विस्फोट के लिए आखिर कौन जिम्मेदार है. इसके लिए प्रदेश की सपा सरकार एनआईए जांच की मांग क्यों नहीं करती.

वर्मा ने कहा कि गुजरात के मुख्यमत्री का एक तरफ यह कहना कि ‘कांग्रेस मुक्ति भारत’ और दूसरी तरफ महात्मा गांधी की हत्या के बाद आरएसएस पर प्रतिबंध लगाने वाले कांग्रेस नेता सरदार बल्लभ भाई पटेल की सबसे बडी मूर्ति स्थापित करने की बात न केवल बेईमानी है बल्कि भाजपा का दोहरा चरित्र भी उजागर होता है.

यह पूछे जाने पर कि सपा और सपा मुखिया पर आरोप लगाये जाने पर क्या कांग्रेस नाराजगी जाहिर की है. बेनी प्रसाद वर्मा ने टिप्पणी नहीं की पर इतना जरुर कहा कि ’कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी का हम पर पूरा भरोसा है और हम भी उन पर पूरा भरोसा करते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें