if(!is_mobile()){ echo '

header

'; }
22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तर भारत में शीतलहर का कहर, UP में पांच की मौत

नयी दिल्ली : पूरे उत्तर भारत में ठंड का कहर जारी है. दिल्ली में बुधवार की सुबह कोहरे का आलम है वहीं यूपी में ठंड के कारण पांच लोगों की मौत हो गई है. कई जगहों पर तापमान शून्य के करीब पहुंच जाने से ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. दिल्ली में न्यूनतम तापमान 9 […]

नयी दिल्ली : पूरे उत्तर भारत में ठंड का कहर जारी है. दिल्ली में बुधवार की सुबह कोहरे का आलम है वहीं यूपी में ठंड के कारण पांच लोगों की मौत हो गई है. कई जगहों पर तापमान शून्य के करीब पहुंच जाने से ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. दिल्ली में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री रिकार्ड किया गया.

कोहरे के कारण यातायात में परेशानी हो रही है. कुल्लू में लगातार जारी बर्फ बारी में कई सैलानियों के फंसने की खबर है वहीं मनाली में नलों से आने वाला पानी जम गया है.

राजस्थान के एक मात्र पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में न्यनूतम तापमान 0.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में रात के तापमान में चार से आठ डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज हुई है.

मौसम विभाग के प्रवक्ता के अनुसार माउंट आबू में सुबह घना कोहरा छाया रहा और रात में पारा बीते दो दिन की तुलना में 5.4 डिग्री लुढक कर जमाव बिंदू के करीब पहुंच गया.

चूरु में न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. उदयपुर में आज दूसरे दिन भी न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस, जबकि श्रीगंगानगर में 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. बीकानेर में न्यूनतम तापमान 6.3 डिग्री सेल्सियस और राजधानी जयपुर में 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. प्रदेश में घने कोहरे के कारण रेल सेवा प्रभावित हुई है.

झारखंड की राजधानी रांची में भी कल शाम से ठंडी हवा चल रही है जिससे तापमान में गिरावट आई है. आज सुबह आकाश में बादल छाए हुए हैं साथ ही हल्का कोहरा भी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें