सिवनी : जिला मुख्यालय सिवनी के छिंदवाड़ा मार्ग स्थित किदवई वार्ड निवासी प्रशांत अग्रवाल उर्फ मुन्ना खैरी की कल रात अज्ञात तत्वों ने घर के समीप स्थित शारदा किराना स्टोर्स के पीछे गोली मारकर हत्या कर दी.
पुलिस अधीक्षक सिवनी मिथलेश शुक्ला ने आज बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. अज्ञात तत्वों के विरुद्ध कोतवाली थाना पुलिस ने भादवि की धारा 302 के तहत मामला दायर कर लिया है. अज्ञात आरोपियों की तलाश की जा रही है.