बेंगलूर: गैस कीमतों में वृद्धि का समर्थन करते हुए पेट्रोलियम मंत्री एम वीरप्पा मोइली ने आज कहा कि इस कदम से राजस्व के लिहाज से सरकार को फायदा होगा क्योंकि अधिकतर गैस खोजें निजी कंपनियों के बजाय सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों ने की हैं.
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, मेरे विचार में 90 प्रतिशत गैस खोजें सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों तथा बाकी 10 प्रतिशत निजी कंपनियों ने की हैं. ऐसे में इन उत्खनन से 80 प्रतिशत आय या मुनाफा राजस्व के रुप में सरकार के पास वापस आयेगा. मोइली ने कहा कि देश द्वारा कमाये गये धन का सरंक्षित और पुन: निवेश किया जाएगा न न कि उसे अन्य देशों को बह जाने दिया जाएगा.
केंद्रीय मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने 27 जून को सभी घरेलू स्तर पर निकलने वाली गैस के दाम को 1 अप्रैल 2014 से बढ़ाकर 8.4 डालर प्रति 10 लाख ब्रिटिश थर्मल यूनिट (एमबीटीयू) करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. वर्तमान में इसका दाम 4.2 डालर प्रति एमबीटीयू है.